विलयन का वाष्पदाब

विलयन का वाष्पदाब

विलयन का वाष्पदाब

अवाष्पशील ठोस का द्रव में विलयन का वाष्पदाब

शुद्ध विलायक में विलायक की सतह से वाष्पशील होने वाले कणों की संख्या अधिकतम होती है और विलायक का वाष्प दाब भी अधिक होता है। अवाष्पशील विलेय मिलाने के बाद सतह पर उपस्थित विलायक के कणों के बीच-बीच में विलय के कण भी आ जाते हैं,अतः सतह को छोड़कर वाष्प में बदलने वाले कणों की संख्या कम हो जाती है जिससे विलयन में विलायक का वाष्प दाब कम हो जाता है इस प्रकार के विलयनों में क्योंकि विलेयअवाष्पशील है विलयन का कुल वाष्प दाब सिर्फ विलायक के कारण ही होता है।

vapour pressure of the solution

हेनरी का नियम राउल्ट के नियम की विशेष स्थिति

हेनरी के नियमानुसार “द्रव्य की सतह पर द्रव गैस का आंशिक दाब द्रव में घुले हुए गैस के मोल  भिन्न के समानुपाती होता है”।

राउल्ट के नियमानुसार “दो वाष्पशील द्रवों के विलयन में एक घटक का वाष्प दाब विलयन में उसके मॉल भिन्न के समानुपाती होता है”।

vapour pressure of the solution

हेनरी के नियम में गैस ही अत्यधिक वाष्पशील होने के कारण मुख्यतः दाब डालती है अतः जब का KH मान p0 के बराबर होता है तो हेनरी का नियम राउल्ट का नियम बन जाता है।

आदर्श विलयन – आदर्श विलयन ऐसे विलयन जो सभी सांद्रताओं पर राउल्ट के नियम का पालन करते है तथा जिनके लिए ΔH एवं ΔV का मान शून्य होता है आदर्श विलयन कहलाते है।                              ΔH = उर्जा में परिवर्तन की दर  , ΔV = आयतन में परिवर्तन की दर

माना घटक A एवं B को मिलाकर विलयन बनाया जाता है शुद्ध घटक A के कणों के बीच में अन्योन्य क्रियाएं A–A प्रकार की होगी शुद्ध घटक के कणों के बीच में B–B प्रकार की अन्योन्य क्रियाएं होगी और विलयन बनाने के बाद विलयन में A–B प्रकार की अन्योन्य क्रियाएं भी उपस्थित होगी यदि A–B प्रकार की अन्योन्य क्रियाएं A–A प्रकार की अन्योन्य क्रियाओं तथा B–B प्रकार की अन्योन्य क्रियाओं के समान ही है तो आदर्श विलयन बनते है।IDEAL SOLUTIONvapour pressure of the solutionउदाहरण – 

(1-Propanole , 2-Propanole)    (n-Hexane , n-Heptane)    (Bromo Ethane , Chloro Ethane)     (Benzene , Toluene)

Related Articles

2 Comments

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • Jitin Kumar , 29/12/2021 @ 12:28 पूर्वाह्न

    Great Work

  • Deepak yadav , 09/07/2022 @ 2:08 अपराह्न

    Great sir ji🙌🙏

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

20 − 8 =

You cannot copy content of this page