विद्युत रसायन (ELECTRO CHEMISTRY)
रसायन विज्ञान की वह शाखा जिसमें विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा और रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तनों से संबंधित अध्ययन किए जाते हैं उसे विद्युत रसायन कहते हैं।
सेल दो प्रकार के होते हैं
1.विद्युत अपघटनीय सेल (ELECTROLYTIC CELL)
2.विद्युत रासायनिक सेल (GALVANIC CELL)
1.विद्युत अपघटनीय सेल (ELECTROLYTIC CELL)
इस प्रकार के सेलों के द्वारा विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदला जाता है इनकी सहायता से अनेक पदार्थ जैसे (Na, K, Cr, Mg, Cl2, F2, O2, I2) आदि को प्राप्त किया जा सकता है। धातु कर्म में उच्च कोटि की शुद्ध धातु प्राप्त करने के लिए विद्युत अपघटनीय सैलो को ही काम में लेते हैं। सोडियम क्लोराइड की गलित अवस्था में विद्युत अपघटन से कैथोड पर सोडियम तथा एनोड पर क्लोरीन गैस प्राप्त की जा सकती है। इन सेलों में एनोड को धनाग्र व कैथोड को ऋणाग्र कहा जाता है।
2.विद्युत रासायनिक सेल (GALVANIC CELL)
इस प्रकार के सेल को गैल्वेनिक सेल या वोल्टीय सेल भी कहते हैं इस प्रकार के सेल के द्वारा रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है
EX..डेनियल सेल, शुष्क सेल, बैटरियाँ
7 Comments