ठोसों में निबिड़ संकुलन

ठोसों में निबिड़ संकुलन

ठोसों में निबिड़ संकुलन

निबिड़ संकुलित सरंचनाए

क्रिस्टल में वह व्यवस्था जिसमें अवयवी कण  क्रिस्टल निर्माण के समय इतने पास पास आ जाते हैं ताकि कम से कम रिक्त स्थान अर्थात गर्त रहे इससे धातुएं उच्च घनत्व व अधिक स्थाईत्व को प्राप्त करती है अतः इस प्रकार का संकुलन ही निबिड़ संकुलन कहलाता है l

उपसहसंयोजक संख्या – क्रिस्टल संरचना में एक परमाणु अन्य जितने परमाणुओं को स्पर्श करता है वह उपसहसंयोजक संख्या कहलाती है l

ठोसों में निबिड़ संकुलन के प्रकार  (Types of condensation in solids)

एक विमीय निबिड़ संकुलन यदि परमाणुओं को एक के बाद एक स्पर्श कराते हुए एक ही पंक्ति में व्यवस्थित करें तो इसे एकविमीय निबिड़ संकुलन कहते हैं l

एक विमीय निबिड़ संकुलन

एक विमीय निबिड़ संकुलन के लिए उपसहसंयोजक संख्या दो होती है

द्विविमीय निबिड़ संकुलन एक विमीय निबिड़ संकुलन पंक्तियों को एक के ऊपर एक व्यवस्थित करके द्विविमीय निबिड़ संकुलन प्राप्त किया जाता है दो प्रकार के होते हैं l

(A) वर्गाकार निबिड़ संकुलन — यदि एकविमीय निबिड़ संकुलन पंक्ति पर दूसरी पंक्तियों को इस प्रकार रखें कि वे प्रथम पंक्ति के गोलों के ठीक ऊपर आए अर्थात उन सभी के गोले आपस में सहकेंद्रित रहे इस व्यवस्था में प्रत्येक परमाणु चार अन्य परमाणुओं से सीधे स्पर्श करता है अतः उपसहसंयोजक संख्या 4 होती है यदि चार समीपवर्ती परमाणुओं के केंद्र को मिलाया जाए जो एक गोले को स्पर्श करते हैं तो एक वर्ग बनता है अतः इसे द्विविमीय निबिड़ संकुलन कहते हैं l

वर्गाकार निबिड़ संकुलन

(B) षट्कोणीय निबिड़ संकुलन — यदि एक पंक्ति पर दूसरी पंक्ति को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि दूसरी पंक्ति के गोले प्रथम पंक्ति के अवनमनो या गर्त में आ जाएयदि एक पंक्ति को A नाम दें तो द्वितीय पंक्ति जो कि अलग है उसे B कहेंगे तीसरी पंक्ति पहली के समान होती है अतः इसे भी A कहेंगे अतः इसे ABAB……. पैटर्न कहते हैं इस व्यवस्था में प्रत्येक गोला 6 निकटतम गोलों के संपर्क में रहता है lअतः उपसहसंयोजक संख्या 6 होगी एक गोले को स्पर्श करते हुए सभी 6 गोलों के केंद्र को मिलाया जाए तो षटकोण बनता है l इसलिए इसे द्विविमीय षट्कोणीय निबिड़ संकुलन कहते है l

षट्कोणीय निबिड़ संकुलन

इस व्यवस्था में दो प्रकार की त्रिकोणीय रिक्तियां बनती है l एक पंक्ति के उर्ध्वमुखी तो उसके पास वाली अधोमुखी होती है l

Related Articles

2 Comments

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • Jitin Kumar , 14/12/2021 @ 2:45 अपराह्न

    Great Work

  • Jitin Kumar , 14/12/2021 @ 2:47 अपराह्न

    Great work

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

12 − 1 =