ठोस अवस्था के सामान्य लक्षण

ठोस अवस्था के सामान्य लक्षण

ठोस अवस्था के सामान्य अभिलक्षण

पदार्थ की तीन अवस्थाएं होती है ठोस,द्रव,गैस

  1. सभी ठोस कणों से मिलकर बने होते हैं यह कण परमाणु ,अणु तथा आयन हो सकते हैं l
  2. ठोसों का निश्चित आकार ,द्रव्यमान व आयतन होता है l
  3. ठोसों में अंतराअणुक आकर्षण बल बहुत प्रबल होता है l
  4. ठोसों के बीच अंतरा आणविक दूरियां बहुत कम होती है l
  5. ठोसों के कणों में गति बहुत कम होती है यह अपनी माध्य स्थिति के चारों और सिर्फ दोलन गति या कंपन गति करते हैं स्थान परिवर्तन नहीं करते हैं l
  6. यह संपीड्य एवं कठोर होते हैं l

ठोसों में उपस्थित अवयवी कणों की व्यवस्था के आधार पर यह दो प्रकार के होते हैं l

 1.क्रिस्टलीय ठोस   2.अक्रिस्टलीय ठोस

Related Articles

4 Comments

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • T C Gurjar , 14/12/2021 @ 8:06 पूर्वाह्न

    Weldon sir

  • Sher singh , 14/12/2021 @ 11:42 पूर्वाह्न

    Excellent

  • Gagan Sharma Apka Disciple ? , 27/07/2022 @ 8:45 अपराह्न

    Amazing Work By My #GodFather
    ??????

  • Jitin Khairwa , 10/12/2022 @ 9:39 अपराह्न

    very nice nots & easy language

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

4 + 8 =