कोलाइड निर्माण

कोलाइड निर्माण

कोलाइड निर्माण

कोलाइड निर्माण

  1. रासायनिक विधियां

इस विधि में पदार्थों के बीच रासायनिक क्रिया जैसे – ऑक्सीकरण ,अपचयन, जल अपघटन आदि करवा कर कोलाइडी सॉल तैयार करते हैं।

कोलाइड निर्माण

ब्रेडिंग आर्क विधि (विधुतीय परिक्षेपण विधि) [Electrical dispersion method]

कोलाइड निर्माण

इस विधि के द्वारा Ag, Au,Pt  आदि धातुओं के सॉल तैयार किए जाते हैं इसके लिए धातु के दो इलेक्ट्रोडो को परिक्षेपण माध्यम में लगाया जाता है तथा दोनों इलेक्ट्रोडो के सिरों पर उच्च वोल्टता जोड़कर विद्युत आर्क उत्पन्न किया जाता है जिससे अत्यधिक उष्मा उत्पन्न होती है और धातु वाष्प अवस्था में आ जाता है जब यह वाष्प परिक्षेपण माध्यम के संपर्क में आने से संघनित होती है तो इसके कोलाइडी आकार के कण बन जाते हैं।

पेप्टन या पेप्टिकरण

इस विधि के द्वारा ताजा बने अवक्षेप से कोलाइडी सॉल तैयार किया जाता है इसके लिए अवक्षेप में थोड़ी सी मात्रा में विद्युत अपघट्य मिलाया जाता है मिलाए गए विद्युत अपघट्य को पेप्टिकारक कहते हैं अवक्षेप के द्वारा अपघट्य के आयनों का (धनायन अथवा ऋणायन) अधिशोषण कर लिया जाता है जिससे अवक्षेप छोटे-छोटे कोलाइडी आकार के कणों में विभाजित हो जाता है जिससे कोलाइडी सॉल तैयार होता है यह प्रक्रिया पेप्टिकरण कहलाती है।

कोलाइड निर्माण

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

20 + nine =