पोटैशियमडाई क्रोमेट का निर्माण

पोटैशियमडाई क्रोमेट का निर्माण

पोटैशियम डाई क्रोमेट (K2Cr2O7)

बनाने की विधि  – K2Cr2O7 को क्रोमाइट अयस्क (FeO.Cr2O3 या FeCr2O4) से बनाते हैं ।

इसमें निम्न पद होते हैं ।

  • सोडियम क्रोमेट (Na2CrO4) का बनना – इसमें क्रोमाइट अयस्क को Na2CO3 तथा ऑक्सीजन की उपस्थिति में परावर्तनी भट्टी में समगलित करते हैं तो सोडियम क्रोमेट(Na2CrO4) प्राप्त होता है ।

FeO.Cr2O3 + 8Na2CO3 +7O2 → 2Fe2O3 + 8 Na2CrO4

इस मिश्रण को जल में विलेय करने पर Na2CrO4 जल में विलेय हो जाता है जबकि अन्य पदार्थ जल में अविलेय रहते हैं इन्हें छानकर पृथक करके सोडियम क्रोमेट का विलयन प्राप्त करते हैं ।

  • सोडियम क्रोमेट का सोडियम डाई क्रोमेट में परिवर्तन

सोडियम क्रोमेट की क्रिया सल्फ्यूरिक अम्ल से कराने पर सोडियम डाई क्रोमेट प्राप्त होता है ।

2Na2CrO4 + H2SO4 → Na2Cr2O7 + Na2SO4 + H2O

सोडियम सल्फेट की तुलना में सोडियम क्रोमेट की विलेयता का अधिक होती है अतः सोडियम सल्फेट क्रिस्टल पहले बन जाते हैं जिन्हें छानकर पृथक कर देते हैं तथा विलयन में सोडियम डाई क्रोमेट (Na2Cr2O7)  रहता है ।

  • सोडियम डाई क्रोमेट का पौटेशियम डाई क्रोमेट में परिवर्तन

सोडियम डाई क्रोमेट की क्रिया पौटेशियम क्लोराइड से कराने पर पौटेशियम डाई क्रोमेट बनता है ।

Na2Cr2O7 + 2KCl → K2Cr2O7 + 2NaCl

पौटेशियम डाई क्रोमेट की विलेयता कम होने से इसके क्रिस्टल आसानी से बन जाते हैं ।

गुण – पौटेशियम डाई क्रोमेट के नारंगी रंग के चमकीले क्रिस्टल होते हैं तथा जल में विलय होते हैं ।

  • क्रोमेट आयन की संरचना CrO4-2 (चतुष्फलकीय)

  • डाई क्रोमेट आयन की संरचना (Cr2O7-2)

पोटैशियम डाई क्रोमेट का निर्माण

 

NOTE – क्रोमेट तथा डाई क्रोमेट में क्रोमियम का ऑक्सीकरण अंक समान होता है ।

पोटैशियमडाई क्रोमेट का निर्माण

Related Articles

2 Comments

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • Maya , 16/01/2022 @ 10:13 अपराह्न

    Nice

  • Suman kumari , 12/06/2022 @ 12:48 अपराह्न

    Great work Sir??

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

14 + five =